Khabar24x7news 7,2025
LSG VS KKR: मंगलवार को लखनऊ बनाम कोलकाता, किसका पलडा रहेगा भारी ? संभावित प्लेंईग 11
करन
मंगलवार को IPL 18 में LSG और KKR के बीच मुकाबला खेला जाएगा, यह 21 वा मैच कोलकाता में 3:30 बजे से खेला जाएगा। जिसके लिए लखनऊ की टीम कोलकाता पहुँच चुकी है KKR ने अबतक 4 मैच खेले और 2 जीते है ऐसा ही कुछ हाल LSG का भी है LSG ने भी 4 में से 2 मैच जीते है अंक तालिका में भी 5 और 6 पर मौजूद है, दोनो के बीच अबतक सिर्फ 5 मैच खेले गये है जिसमे 3 मुकाबले LSG ने जीते है औऱ 2 KKR ने।
क्या हो सकती है प्लेंईग 11
LSG: मार्करम, मार्श, निकोलस पूरन, रिषब पंत, आयुष बदोनी, मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, आकाश दीप, आवेश ख़ान
KKR: सुनील नारायण, डी कॉक, अजिंक्य रहने, वेंकटेश, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमणदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
पिच रिपॉर्ट: कोलकाता की पिच को लेकर काफी विवाद हुआ है, यहा 2 पिच बनायी हुइ है जिन्मे से एक गेंदबाज़ो कि लिए मददगार रहेगी तो दुसरी बल्लेबाज़ो के लिए। ऐसे में देखना होगा कि कोलकाता की टीम किस तरह की रणनिती के साथ उतरेगी।