khabar24x7news 25,2025
मुस्कान
अब ये थ्रिलर मूवी ओटीटी पर होगी रिलीज़
साल 2025 की शुरुआत में मलयालम की एक रहस्य और रोमांच से भरपूर एक फिल्म रिलीज हुई थी, फिल्म का नाम था आइडेंटिटी। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। मलयालम फिल्म आइडेंटिटी में टोविनो थॉमस और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह थ्रिलर फिल्म 2 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब इसे 31 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन अखिल पॉल और अनस खान ने किया है। फिल्म में सस्पेंस की जबरदस्त डोज है और इसे पसंद भी किया गया है। इस बात की जानकारी टोविनो थॉमस ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।
आइडेंटिटी का मलयालम संस्करण अब तेलुगू, तमिल में भी दब कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसका आनंद ले सकें। जी5 पर इस फिल्म को चार भाषाओं में उपलब्ध किया जाएगा, जिससे भारतीय फिल्म प्रेमियों को इस रोमांचक फिल्म का अनुभव अपनी पसंदीदा भाषा में मिल सकेगा।
आईएमडीबी के मुताबिक मलयालम फिल्म आइडेंटिटी का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है जबकि फिल्म ने लगभग 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही है। हालांकि टोलविनो थॉमस और तृषा कृष्णन की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई है। टोविनो और तृषा के अलावा फिल्म में विनय राय, अजु वर्गीज, अर्चना कवि और शम्मी तिलकन भी मुख्य किरदारों में हैं।