khabar24x7news 15,2025
मुस्कान
इस सीन को करने में अमिताभ ने करि थी रेखा की मदद
सदी के महानायक अभिनेत्री अमिताभ बच्चन और खूबसूरती की मूरत रेखा आज भी चर्चा में रहते हैं। दोनों के प्यार के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काफी मशहूर हैं। आज भी जब दोनों एक इवेंट में एक ही छत के नीचे स्पॉट होते हैं, तो लोगों की नजरें इन पर ही टिक जाती हैं। अमिताभ-रेखा ने साथ में कई फिल्में की हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। बात करेंगे साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला की , फिल्म सिलसिला में अमिताभ-रेखा के साथ-साथ बिग बी की पत्नी जया बच्चन भी थीं। यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसे बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गये थे। इस फिल्म से पहले ही अमिताभ-जया बच्चन शादी कर चुके थे और फिल्म में अमिताभ की एक्स रेखा भी थी। ऐसे में फिल्म को शूट करने में खूब मशक्कत करनी पड़ी।
रेखा ने इस फिल्म पर साल 1994 में एक इंटरव्यू में अपने एक्सपीरियंस शेयर किया था। इस फिल्म में एक इंटेंस सीन था। यह एक सीन था, जहां रेखा को 15 हजार लोगों के सामने यह इमोशनल सीन शूट करना था। वहीं, रेखा ने इस सीन के लिए समय मांगा तो डायरेक्टर यश चोपड़ा ने मना कर दिया। फिर अमिताभ ने इस सीन को करने में रेखा की मदद की। यह सारी बातें रेखा ने अपने इंटरव्यू में बताईं। रेखा ने आगे बताया, ‘यह सीन बेहद सीरियस था और सुबह 5 बजे सेट पर 15 हजार लोगों के सामने इसे फिल्माना था, सीन में मेरे पास बड़ी लाइने थी, रोना-धोना करना था, और कुछ इमोशंस भी जोड़ने थे, मैंने यश जी से कहा थोड़ा तो समय दो, तो मना कर दिया फिर अमित जी मेरे पास और मुझे समझाया’
रेखा ने आगे बताया, ‘अमित जी ने मुझे एक घटना के बारे में बताया, उन्होंने मुझे बताया फिल्म जाइंट में जेम्स डीन ने भी इस तरह की परेशानी का सामना किया था, सेट पर भीड़ के बीच उन्होंने पेशाब कर दिया था, यही चीज उन्हें दुनिया में टॉप पर लेकर गई, क्योंकि उसी वक्त डीन ने सोच लिया था कि अब इससे बुरा और क्या हो सकता है, और फिर सारी झिझक को दूर कर उन्होंने परफेक्ट सीन दिया था’. वहीं, अमिताभ बच्चन के इस उदाहरण से रेखा में हिम्मत आई और एक्ट्रेस ने अपना सीन बेहद शानदार दिया और फिर रेखा ने अमिताभ बच्चन को गले लगा लिया।