khabar24x7news 25,2025
\
मुस्कान
नागिन को पीछे छोर्ड आ रही है एक नई कहानी डायन की
नागिन और बाघिन और सुहागन चुड़ैल की चर्चा के बीच स्टार प्लस अपने नए शो को रिलीज़ करने के लिए तैयार है, जिसकी कहानी एक डायन की होने वाली है। दरअसल, मच अवेटेड सुपरनैचुरल शो जादू तेरी नजर का पहला धमाकेदार और रोमांचक झलक सामने आ गई है, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। जादू तेरी नजर की पहली झलक में श्रेनु पारिख एकदम खौफनाक किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो कि एक डायन (जादूगरनी) का रोल निभा रही हैं।
पहली झलक में वो एक बच्चे को जन्म देती नज़र आ रही हैं, जो काली ताकत से भरा हुआ है। श्रेनु पारिख का किरदार इतना खतरनाक है कि वो उस बच्चे को बुरे कामों के लिए इस्तेमाल करने की कसम खाती है, जिससे पूरी कहानी में ढेर सारे ट्विस्ट और ड्रामा आने वाले है।
स्टार प्लस का शो जादू तेरी नजर एक सुपरनेचुरल कहानी पर आदरित है, जो काले जादू के रहस्यों और दिलचस्प ड्रामा से भरी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक डायन शो स्टार प्लस पर दिखाया जा चुका है, जिसमें मोनालिसा अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं।वहीं फैंस का दिल जीत चुकी हैं। इसके चलते फैंस इसे शो का दूसरा सीजन देखना चाहते हैं।