khabar24x7news 28,2025
मुस्कान सिंह
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश-राजस्थान।
Synopsis : पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में उपजे जन आक्रोश को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर वीसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने प्रत्येक स्तर पर संवाद कायम रखते हुए कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस नियंत्रण कक्ष में सीएलजी और शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये। इस बीच, पहलगाम हमले के मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने को लेकर रविवार को भी कई आयोजन हुए। दौसा में स्काउट गाइड की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। राजधानी जयपुर में भी कई संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि सभाएं रखी गईं।