khabar24x7news 22,2025
मुस्कान
सुशांत के बर्थडे पर नज़र आया सुशांत का हमशकल
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी बहुत याद करते हैं। एक्टर के डाई हार्ड फैन्स तो आज भी नहीं यकीन कर पाते कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। सुशांत की यादें आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा है। 21 जनवरी को सुशांत का जन्मदिन था। ऐसे में एक बार फिर उनसे जुड़े ढेरों वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए। वहीं, इन सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत का एक हमशक्ल भी सामने आ। इस शख्स को देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं और कह रहे हैं कि ये लड़का तो पूरा सुशांत ही लग रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल का नाम डोमिन अयान है। कुछ समय पहले डोमिन ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे हूबहू सुशांत की तरह लग रहे थे। डोमिन का चेहरे से लेकर उनका स्टाइल और उनकी पर्सनालिटी सब कुछ सुशांत से मिलती झूलती है। सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद हक्के-बक्के रह गए थे। वे भी यह सोच कर हैरान हैं कि आखिर किसी की शक्ल किसी से इतनी कैसे मिल सकती है। डोमिन अयान के इस वीडियो पर सुशांत के फैन्स जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, “मुझे लगा यह सुशांत है , एकदम उनकी तरह लगता है” .एक और यूजर ने लिखा , “सुशांत का भी चेहरा इतना ही क्यूट और इनोसेंट था” एक और यूजर लिखते हैं, “मुझे पता था सुशांत वापस आएगा”. एक और यूजर ने लिखा है, “आज सुशांत का बर्थडे है. ये वीडियो देख कर मुझे उनकी याद आ गई. मिस यू भाई’ .